144 दूध उत्पादकों को ₹477918 रुपए वितरण किया गया सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं बल्क कूलर का हुआ शुभारंभ


महू कमदपुर, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित  द्वारा रुपए 4779 18 बोनस वितरण सम्मान समारोह बल्क कूलर शुभारंभ संपन्न
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए एन दिवेदी अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक आरपीएस भाटिया एवं विशेष अतिथि विजय कुमार विजयवर्गीय एवं जोयब अली  थे प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  बल्क कूलर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष मुरारी लाल जाल माखनलाल चौधरी रमेश चंद्र सचिव मनीराम मुकाती रणछोड़ चौधरी आदि द्वारा किया गया इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री द्विवेदी जी द्वारा दीपावली पर एवं बोनस वितरण पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि समिति आपकी है आप इसके मालिक हैं दुग्ध संघ चाहता है दुग्ध प्रदायक की दुग्ध लागत कम हो उसे दुग्ध की अच्छी कीमत मिले आज हम समितियों का आधुनिकरण कर रहे हैं ताकि सदस्य व संस्था में पारदर्शिता बनी रहे किसी को भ्रम ना हो आज इंदौर दुग्ध संघ के माध्यम से समितियों को भी 4 करोड़ 97 लाख का बोनस दिया गया है जो सितंबर महा में जमा हो गया है हम जो सुविधाएं दूध उत्पादकों प्रदाय करते हैं वह सुविधाएं निजी व्यापारी नहीं दे सकता है कृषि के साथ-साथ दूध का व्यवसाय किसान के लिए लाभकारी है श्री भाटिया जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि दुग्ध संघ समितियों में बल्क कूलर लगाकर केन रहित संकलन करने जा रहा है ताकि दुख की अच्छी गुणवत्ता प्राप्त हो सके उसके पश्चात इंदौर दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी श्री विजय कुमार विजयवर्गीय एवं जोया फ अली एम आई खान का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया फिर आई बोनस वितरण की बारी समिति द्वारा अपने 144 सदस्यों को 4779 18 रुपए का बोनस वितरण किया गया अतिथियों द्वारा सबसे अधिक दूध प्रदाय करने पर घनश्याम गुलाब सिंह को रुपए 14103 एस भागीरथ 6458 एवं दिलीप संतोष को 60 45 रुपए दिए जाकर साल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही सरपंच मोहन सिंह तवर का सहयोग के लिए साल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन सरपंच मोहन सिंह तवर द्वारा किया गया कार्यक्रम स्नेह भोज के साथ संपन्न हुआ बोनस वितरण से गांव में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बन गया


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image