पीएमओ और वित्त मंत्रालय जल्द ही सोने सम्बंधित एक नया क़ानून बनाने वाली है जिसके अनुसार व्यक्तियों को एक निश्चित सीमा से परे बेहिसाब सोने का खुलासा करने और खुलासा मूल्य पर करों का भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी।
“यह योजना के तहत सोने को होल्ड करने की सीमा तय की जाएगी। योजनाअवधी के बाद निर्धारित सीमा से अधिक बेहिसाब सोना रखने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
सोने के मूल्य को सरकार द्वारा अनुमोदित मूल्यांकनकर्ता ही तय करेगा, इस योजना का उद्देश्य सोने को बंद तिजोरियों से निकालकर उसकी उत्पादकता बढ़ाना हैं.