महू विगत दिनों समाजसेवी श्रीमती किरण विजयवर्गीय का निधन हो गया जिनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान से महू मुक्तिधाम पहुंची जिसमें शहर के सामाजिक राजनैतिक धार्मिक अनेक संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे मुक्तिधाम पर वरिष्ठ जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती विजयवर्गीय के पति श्री हरि शंकर जी विजयवर्गीय एवं पुत्र श्री अमित विजयवर्गीय ने गौशाला महू को 25000 रुपए तथा मुक्तिधाम महू को ₹5000 उनकी स्मृति में दिए
गौशाला महू 25000 रुपए एवं मुक्तिधाम को ₹5000 का किया दान