रोड की दुर्दशा प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़क इस प्रकार हो गई है कि आम आदमी का आना जाना परेशानी की बात हो गई है आज सुबह जामिया दुग्ध समिति सहकारी मर्यादित जामिया का एक केन दुग्ध लगभग 40 लीटर गिर गया इसी प्रकार अनेकों बार आने जाने वाले गिरते रहते हैं और उन्हें छोटे-मोटे फैक्चर एवं जख्म का सामना करना पड़ता है शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दें अन्यथा कोई बड़ी घटना होने की संभावना है वर्तमान में कुछ नहीं तो उसकी रिपेयरिंग ही कर दी जाए ताकि आम आदमी को राहत मिले इस संबंध में ग्राम जामिया के गोविंद ठाकुर द्वारा बार-बार बताया जा रहा है किंतु कोई सुनवाई नहीं है