महू,
किशनगंज ग्राम पंचायत की पंच, विजयवर्गीय महिला मंडल महू की पूर्व अध्यक्ष, विजयवर्गीय वैश्य समाज के अनेक राष्ट्रीय पदों पर विराजमान रह चुकी समाजसेवी श्रीमती किरण विजयवर्गीय पति श्री हरिशंकर जी विजयवर्गीय विगत दिनों निधन हो गयाI
विजयवर्गीय समाज ही नहीं अन्य समाजों में भी इस दुखद खबर का आघात पहुंचा है श्रीमती किरण वर्तमान में श्री रामचरण जी शैक्षणिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट महू संचालक थीI ट्रस्ट को जो क्षति इनके निधन से हुई है उसकी भरपाई होना संभव नहीं है उनके निधन पर हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं तथा भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देI
श्रीमती ब्रजलता विजयवर्गीय, अध्यक्ष विजयवर्गीय महिला मंडल,महू
श्रीमती विमल विजयवर्गीय, अध्यक्ष श्री रामचरण जी महाराज शैक्षणिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट,महू
एवं समस्त विजयवर्गीय परिवार महू