बाल महोत्सव के 39 वर्ष के सातवें दिन देशभक्ति के गीतों की गूंज
महू बाल महोत्सव के 39 वर्ष के सातवें दिन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें 18 विद्यालयों के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया पूरी प्रतियोगिता में पुराने गीतों का बोलबाला रहा जिसे सभी ने सराहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैंटोनमेंट बोर्ड महू के उपाध्यक्ष श्री कपिल सोलंकी श्रीमती अंशु गुप्ता श्रीमती दिव्या सक्सेना थे प्रतियोगिता में निर्णायक का पद पर डॉ अमन खान श्रीमती शिरीन अंसारी श्रीमती नीतू शोएब थी कार्यक्रम मैं , रविंद्र दुबे दीपक रघुनाथ, प्राचार्य अवनी पाल आदि बाल महोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल द्वारा किया गया, समिति के श्री कमलेश मिश्रा द्वारा सभी विद्यार्थियों को टॉफिया बांटी गई आयोजन में बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित थे