बाल मेले में खूब धमाल किया बच्चों ने, किलकारी से गूंजा गार्डन 


महू स्थानीय कैंटोंमेंट गार्डन महू में बाल महोत्सव के 39 वर्ष में आज नौवें दिन भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें 20 विद्यालय के 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कर्नल राकेश विरमानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री ओम प्रकाश जी ढोली द्वारा किया गया उन्होंने श्वेत कबूतरों को एवं गुब्बारों को आसमान में छोड़कर , बच्चों द्वारा हंसी खुशी के साथ विभिन्न गेम खेले गए पूरा गार्डन बच्चों की किलकारियां से गूंज उठा अतिथियों का का स्वागत श्री कमलेश जी मिश्रा द्वारा किया गया आयोजन में वामा क्लब महू मारवाड़ी महिला मंडल महू महिला संघ महू की श्रीमती शकुंतला जी विजयवर्गीय, श्रीमती शकुंतला जी डोली, सुश्री गीता लखवानी ,श्रीमती करुणा लोहारिया, श्रीमती शीला बंसल, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती अनु बाहेती दि अनेक महिला है बड़ी संख्या में उपस्थित थे उनके द्वारा विभिन्न  बच्चों की प्रतियोगिताएं रखी गई तथा उसके पश्चात पुरस्कार वितरण भी महिला मंडल द्वारा किया गया इस अवसर पर बच्चों को नाश्ते स्वरूप स्वल्पाहार के पैकेट बांटे गए कार्यक्रम मैं श्री विमल चंद जी जैन श्री रविंद्र दुबे श्री दिनेश जादम आदि बाल महा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु त्रिवेदी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन बाल महा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश  खंडेलवाल द्वारा किया गया


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image