*इंदौर में आज सिख समाज ने निर्णय लिया था समाज जुलूस नहीं निकालेगा इसी तरह मुस्लिम समाज ने भी कल ईदमिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस को निरस्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी समाज द्वारा प्रशासन को दी गई। आयोजको ने बताया कि यह फैसला देश और शहर हित मे लिया है। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने समाज की संवेदनशीलता के लिए साधुवाद दिया।,
ईदमिलादुन्नबी का जुलूस, नहीं निकालने का लिया निर्णय