एकल नृत्य प्रतियोगिता ,सुंदर लेखन एवं शुद्ध लेख प्रतियोगिता संपन्न


महू बाल महोत्सव के 39 वां वर्ष के अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू जन्म उत्सव पर एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं सुंदर लेख तथा शुद्ध लेख प्रतियोगिता संपन्न कैंटोनमेंट गर्ल्स स्कूल पर माध्यमिक विद्यालय की अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 23 विद्यालयों द्वारा भाग लिया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री होमा इलावा जी एवं पार्षद जितेंद्र शर्मा कांता सोढ़ानी थे विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य कर दर्शकों का दिल जीता इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक पद पर श्रीमती सुनीता लोया श्रीमती शिखा आगर सोनाली गर्ग उपस्थित थी आपने इस कशमकश मुकाबले में निशी अहीर ऋषि वैली विद्यालय धार नाका प्रथम यश वनी आर्मी पब्लिक स्कूल महू द्वितीय दिव्या खांडे आइडियल स्कूल महू गांव महू की वैष्णवी पवार तृतीय स्थान पर रही अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में पंडित जवाहरलाल नेहरू जीके जीवन मैं होने वाले त्याग व बलिदान की गाथा सुनाइए इस अवसर पर बाल महोत्सव के अध्यक्ष श्री सुरेश जी खंडेलवाल कमलेश जी मिश्रा आदि अनेक बाल महोत्सव के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मनीषा डेनियल एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य विशाल द्वारा माना गया इसी प्रकार वैष्णव विद्यालय में हूं मैं सुंदर लेखन एवं शुद्ध लेखन प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें 34 विद्यालयों के 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर   पूर्णिमा सेठ दिनेश जादम आदि बाल महोत्सव के सदस्य उपस्थित थे सभी का आभार श्री सदाशिव जी दुबे द्वारा माना गया


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image