जाल साहब का जन्मदिन मनाया गया
महू प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी टाउन हॉल स्थित पूर्व विधायक एवं उद्योगपति आरसी जाल साहब का जन्म उत्सव बाल महा उत्सव समिति द्वारा बनाया गया प्रतिमा पर माला अर्पण सुश्री पूर्णिमा सेठ राधेश्याम जी बियानी रामलाल जी पाटीदार द्वारा किया गया जाल साहब द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया इस अवसर पर बाल महा उत्सव समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे