महू बाल महा उत्सव के 39 वे वर्ष में आज कैंटोनमेंट गार्डन महू में खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रचना विजयवर्गी कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी बियानी, थे इस प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर सुरेश जी खंडेलवाल चंपालाल जी यादव विमल चंद जी जैन पूर्णिमा सेठ कमलेश मिश्रा सदाशिव जी दुबे विजय विजयवर्गीय आदि अनेक लोग बाल महोत्सव समिति के उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शकुंतला जी विजयवर्गीय एवं आभार प्रदर्शन रितु द्विवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर चंद्रेश विजयवर्गीय कलाकृति को निहारने का कार्य कर रहे थे
खुली चित्रकला प्रतियोगिता बाल महा उत्सव मैं संपन्न