देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा उनका कहना है ढाई साल ढाई साल कि कोई बात नहीं हुई इस घटनाक्रम के बाद स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी जोड़-तोड़ करने वालों को यह पहला झटका है सबके साथ जैसा यह करते थे शिवसेना ने भी वैसा ही करा शिवसेना प्रमुख उद्धव ने कहा कि हमें चुनाव से पहले मीठी मीठी बातों में फंसाया गया है ऐसे झूठ बोलने वालों से चर्चा क्यों करें हमारा काम बीजेपी जैसा नहीं है हमजुबान देते हैं तो निभाते हैं, बीजेपी ने विकास नहीं राजनीति की है, यह विचार प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यक्त किए गए