महू बाल महोत्सव समिति महू द्वारा 14 नवंबर 2019 को गर्ल्स स्कूल चौराहे से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें 40 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेने की संभावना है रैली का समापन ड्रीमलैंड चौराहे महू पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर बाल सभा के रूप में परिवर्तन कर दी जाएगी, साथ ,बाल महोत्सव विभिन्न प्रतियोगिताएं वाद विवाद ,रंगोली, फैंसी ड्रेस, चित्रकला समूह गान, सुंदर लेखन, गीत, आदि अनेक प्रतियोगिताएं विभिन्न विद्यालयों में रखी गई साथ ही बाल मेले का भी आयोजन किया गया है इस प्रकार 14 से 21 नवंबर तक बाल महोत्सव की महू शहर में धूम रहेगी उक्त जानकारी बाल उत्सव समिति की कमलेश मिश्रा द्वारा दी गई
महू बाल महोत्सव के अंतर्गत महू में रैली के साथ होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं