आजकल, महू धार नाका में प्रतिदिन 12:30 से लेकर 1:30 तक स्कूलों की बस महू पीतमपुर बस आने वाले 2 पहिया वाहन आदि के कारण धार नाकामें चक्का जाम होता रहता है वैसे दिन भर में कभी भी यह स्थिति आ जाती जिससे आम नागरिकों को बहुत परेशानी होती है यहां कोई ट्रैफिक व्यवस्था का होना बहुत आवश्यक है किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है
महू धार नाका में प्रतिदिन हो रहा है चक्का जाम प्रशासन ध्यान दें