नृत्य एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न


महू बाल महोत्सव 39 वा के अंतर्गत नृत्य एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न
सीबी गर्ल्स स्कूल महू मैं प्राथमिक विद्यालयों की एकल नृत्य प्रतियोगिता में कुल 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें एक से बढ़कर एक नृत्य कर जनसमुदाय को बांधे रखा इसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट सुश्री गीता लखवानी महू कैंटोनमेंट बोर्ड की पार्षद श्रीमती अरुणा पांडे एवं श्रीमती दिव्या दुबे थी कार्यक्रम के  में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत बाल महोत्सव समिति द्वारा किया गया अतिथि सुश्री गीता लखवानी द्वारा प्रत्येक नृत्य प्रतियोगी को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के कशमकश मुकाबले में निर्णायक पद पर श्रीमती रूपल मैंठी, श्रीमती सिद्धी मेवाडा, श्रीमती अंजू बंसल थी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा डेनियल एवं आभार प्रदर्शन बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश जी खंडेलवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर कमलेश मिश्रा मनीष गुप्ता आदि बाल महोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे इसी प्रकार मसीही विद्यालय में माध्यमिक स्तर की देश भक्ति सामूहिक गीत प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें , कुलवंत सिंह शेरी श्री विकल्प दवाने श्री विनीत शुक्ला थे, प्रतियोगिता में प्रथम जय गोविंद गोपीनाथ विद्यालय महू द्वितीय ,आर्मी पब्लिक स्कूल महू तृतीय राजेश्वर विद्यालय महू इस अवसर पर सदाशिव दुबे,  रविशंकर जी दुबे ,शाकिर  खान, दिनेश जादम आदि बाल महोत्सव समिति के उपस्थि थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता चौरसिया द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती  पाल द्वारा माना गया


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image