आज के युग में महात्मा गांधी जी के विचार पर हुआ विद्यार्थियों का वाद विवाद
महू स्थानीय महेश्वरी विद्यालय महू में वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालयों के 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया पक्ष एवं विपक्ष में एक से बढ़कर एक तर्क दिए प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथि श्री योगेश जी यादव श्री नरोत्तम जी महेश्वरी श्री अंकित जी विजयवर्गीय द्वारा मां सरस्वती पर पुष्पा हार समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर विद्यालय प्रचार एवं अन्य, स्टॉप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया प्रतियोगियों के साथ साथ उपस्थित अतिथियों ने भी विषय पर मार्गदर्शन दिया इस कशमकश विचारों के निर्णय को करने हेतु श्रीमती वंदना जयसवाल श्री देवेंद्र व्यास श्री कुणाल भंवर उपस्थित थे जिन्होंने पक्ष में प्रथम चितवन दुबे सेंट मेरी हाई सेकेंडरी स्कूल महू द्वितीय क निकिता सिंह कर्नल एकेडमी महू तृतीय टीना कदम महेश्वरी विद्यालय महू तथा विपक्ष में प्रथम आशिका मौर्य यशवंत पब्लिक स्कूल महू गांव महू द्वितीय कनिष्का आर्मी पब्लिक स्कूल महू एवं तृतीय गोरी बाहेती कर्नल पब्लिक स्कूल महू रही कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट विक्रम शेखावत तथा आभार प्रदर्श गवेइंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में इस अवसर पर समिति के रविंद्र दुबे, दिनेश जादम आदि अनेक लोग एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थी इसी प्रकार गुरु तेग बहादुर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 23 विद्यालयों के 46 विद्यार्थियों ने विभिन्न रूपों को धारण कर प्रतियोगी के रूप में फैंसी ड्रेस में भाग लिया इस अवसर पर अतिथि के रुप में हरजीत सिंह भाटिया श्रीमती अनीता खंडेलवाल श्रीमती रचना मेवाड़ा उपस्थित थे जिन्होंने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रतियोगिता में निर्णायक पद पर श्रीमती परिधि शर्मा श्रीमती दीपा पाठक श्रीमती रंजना अमेरिया उपस्थित थी प्रतियोगिता में प्रथम भाव्या श्रीवास्तव बचपन स्कूल किशनगंज महू द्वितीय वैष्णव जामो दिया ऋषि वैली एकेडमी धार नाका महू तृतीय राजवर्धन विश्वकर्मा ऋषि वैली एकेडमी धार नाका महू अनन्या श्रीवास आर्मी पब्लिक स्कूल बहू रही कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुरेश जी खंडेलवाल श्री कमलेश जी मिश्रा आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंदा पाठक ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती माया शर्मा द्वारा किया गया