इंदौर प्राणी संग्रहालय में आर्थिक रूप से परेशान युवक ने अपने आप को शेर के हवाले करने का प्रयास किया घटना प्राणी संग्रहालय की है बताया जाता है कि युवक ने शेर के पिंजरे में कूदने का असफल प्रयास किया बड़ी आश्चर्यजनक घटना है कि कोई ऐसा भी कर सकता है युवक का नाम विजय सिंह झाला है वह इंदौर का रहने वाला है उसका कहना है कि मेरे पर 200000 का कर्जा है मैं छोटा मोटा रोजगार करता था पर आज की स्थिति में मेरे कने वह रोजगार भी नहीं रहा 1984 से मैं रोजगार की तलाश कर रहा हूं मेरा रोजगार ऑफिस में नाम दर्ज है किंतु आज तक बेरोजगार और मैं पशुओं का बहुत प्रेमी हूं इसलिए मैं चाहता था कि शेर मेरा निवाला बने