महेश्वरी विद्यालय, मैं बियाणी परिवार द्वारा आयोजित परम पूज्य प्राची देवी ने कथा के द्वितीय दिवस की पावन बेला में कुंती द्वारा भगवान की बड़ी विचित्र स्तुति के बारे में बतलाया कि जो व्यक्ति कभी भी नहीं चाहता वह विपत्ति कुंती माता ने भगवान से चाहिए कुंती ने कहा हे प्रभु हमें विपत्ति चाहिए जिससे मैं आपका ध्यान सदैव करती और आपको कभी ना भुलूं इस प्रसंग के माध्यम से देवी जी ने कहा हमें हर हाल में भगवान का स्मरण करना है कृष्ण नाम का निरंतर जाप करना जिससे हमारा संपर्क भगवान से टूटने ना पाए और भगवान की पूर्ण कृपा हमें प्राप्त हो अंत समय में श्री कृष्ण के चरण बिंदुओं का ध्यान करते हुए श्री जी के धाम को प्राप्त हो जाएं आगे देवी जी ने राजा परीक्षित के जन्म की कथा कहते हुए भक्तों को बतलाया कि प्राणी गर्भ वास के समय बड़ा कष्ट का अनुभव करता है भगवान से प्रार्थना करता है ए प्रभु मुझे मल मूत्र की कोठरी से बाहर निकाल दो मैं आपका ही भजन करूंगा जन्म लेते ही माया के चक्कर में पढ़ कर सब भूल जाता है लेकिन राजा परीक्षित नें जन्म लेते ही अपने चारों तरफ देखा और अपने भगवान को ढूंढने का प्रयत्न किया इसलिए इनका नाम परीक्षित पड़ा राजा परीक्षित के ही कारण संसार का कल्याण करने वाली श्रीमद्भागवत कथा का आज हमें और आपको प्राप्त हुई है धन्य हुए राजा परीक्षित जिनके कारण देवताओं को भी दुर्लभ कथा हमें शुगम हो पाई है चरित के माध्यम से देवी जी ने बतलाया की भागवत भजन करने में उम्र की कोई सीमा नहीं होती भक्त ध्रुव ने 10 वर्ष की उम्र में भगवान श्री हरि को प्राप्त कर लिया हमें भी अपने कल्याण के लिए जाना है और अपने मन को सांसारिक विषयों से मोड़कर श्री हरि के चरणों में लगाना है जिससे हमारा मनुष्य जीवन सार्थक हो जाए व्यास पूजन एवं आरती में मुख्य रूप से मनीष बियानी ओम प्रकाश माहेश्वरी शंकर लाल सोनी नरोत्तम माहेश्वरी चंद्र प्रकाश लड्ढा दिनेश सोढानी कमलनयन लोया किशोर बियानी जितेंद्र शर्मा कांता सोढानी किरण माहेश्वरी सीताराम सोढानी ओम सैनी मुकुट बिहारी दीपक नवाल सुखदेव प्रसाद जेठा मुकेश खंडेलवाल मधु सोमानी आशीष तिवारी उमेश शर्मा राजेश खंडेलवाल राजेश परवाल पवन महेश्वरी मयूर सेन श्रीमती मीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे व्यासपीठ पर विराजित प्राची देवी ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी तो पंडाल में बैठे हर एक श्रोता के पैर थिरकने लग गए कथा के तीसरे दिन नरसिंह अवतार जड़ भरत चरित्र भक्त प्रहलाद चरित्र का विस्तृत वर्णन किया जाएगा कथा का समय दोपहर 1:00 से 5:00 रहेगा उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी बी.के कौशल ने दी
आज की भागवत में प्राची देवी ने कहा हमें हर हाल में भगवान का स्मरण करना चाहिए