महू मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री राम लखन यादव जी द्वारा डॉ आंबेडकर जन्मस्थली पर माल्यार्पण किया जिनकी अगवानी कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू खान द्वारा की गई इस अवसर पर कमल चौधरी शरीफ अहमद अमन खान परवेज अहमद सद्दाम पटेल आतिश कल ओसिया अफजल खान सोमिल मंगल आदि अनेक लोग उपस्थित थे उसके पश्चात पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार के घर पर नांदेड़ गए, तथा चर्चा की गई इस अवसर पर कन्हैया लाल जी ठाकुर जादव सिंह धना वत जुगनू धना वध आदि अनेक लोग उपस्थित थे
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मस्थली पर माल्यार्पण किया एवं पूर्व विधायक के घर गए