नए वर्ष में GST का भुगतान नहीं करने और रिटर्न नहीं भरने पर हो सकते है बैंक अकाउंट सीज :- नए नियम जारी

सरकार ने GST रिटर्न से सम्बंधित नया सर्कुलर नंबर 129 जारी किया है जिसके प्रावधान करदाताओ और GST अधिकारीयों पर लागू होंगे 


१.) चूँकि GSTR-3B को हर महीने की २० तारीख तक भरना होता है इसलिए सभी पंजीकृत व्यापारियों को 17 तारीख को एक मैसेज द्वारा सूचना दी जायेगी I


२.) यदि फिर भी २० तारीख तक रिटर्न नहीं भरा तो २१ तारीख को एक २१ तारीख को एक और मेसेज किया जाएगा कि आपके द्वारा रिटर्न जमा नहीं किया गया है 


३.) अगर इसके बावजूद भी २५ तारीख तक रिटर्न नहीं भरा तो १५ दिन में रिटर्न भरने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा  


४.) यदि इतनी बार याद दिलाने के बावजूद रिटर्न नहीं भरा तो सरकार उस माह के लिए उपलब्ध सुचना के आधार पर आपका कर निर्धारण कर देगी, वो कर भरना ही पड़ेगा अन्यथा बैंक अकाउंट सीज करने व GST नंबर रद्द करने जैसी कार्यवाही की जायेगी I 


 


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image