महू देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म उत्सव पर बाल महोत्सव द्वारा 10 दिन तक विभिन्न आयोजन जैसे बाल रैली ,बाल मेला एवं अनेकों प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें 20 विद्यालय के 144 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया इन आयोजनों में 15,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया आज पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय जय गोविंद गोपीनाथ विद्यालय महू के सभागृह में रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शुक्ला कुलपति डॉक्टर अंबेडकर विज्ञान संस्थान महू एवं अध्यक्ष ता श्री प्रकाश जी चौधरी प्राचार्य प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल इंदौर एवं विशेष अतिथि जय गोविंद गोपीनाथ विद्यालय के , प्राचार्य श्री जय सिंह पवार थे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया जा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत समिति के श्री मनीष गुप्ता द्वारा किया गया बाल महोत्सव के 39 वर्ष की प्रगति की जानकारी समिति के श्री विक्रम शेखावत एडवोकेट द्वारा दी गई समिति द्वारा वैष्णव बाल मंदिर महू की प्राचार्य श्रीमती सरोज पाल का सम्मान बाल महोत्सव समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों ने किया सभी विद्यालयों से विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मंच पर पुरस्कार दिया गया अतिथियों ने बाल महोत्सव द्वारा किए गए कार्यों की अपने उद्बोधन में प्रशंसा की गई और कहां की पूरे भारतवर्ष में इस प्रकार का आयोजन कहीं नहीं देखने में आया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री ओम प्रकाश जी ढोली, श्री विमल चंद जी जैन, श्री चंपालाल जी यादव, श्री रामलाल जी पाटीदार, श्री सदाशिव जी दुबे ,श्री उमेश जी खंडेलवाल, श्री कमलेश जी मिश्रा, श्री रामलाल जी प्रजापति, विजय कुमार विजय वर्गीय साकिर खान आदि अनेक गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय से उपस्थित हुए अध्यापक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती यादव सुश्री रितु त्रिवेदी तथा आभार प्रदर्शन बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश खंडेलवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम गरिमा पूर्ण एवं सराहनीय था
पुरस्कार वितरण के साथ 39 वा बाल महोत्सव का हुआ समापन