आम के आम और गुठलियों के दाम दुग्ध संघ दे रहा है व्यापारी नहीं किसान की महिलाएं गहने पहनेगी पूर्व विधायक श्री अंतर सिंह दरबार


महू फफूंद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित के बोनस वितरण समारोह ,बीएमसी शुभारंभ समारोह एवं सम्मान समारोह मैं पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इंदौर दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों को 7 रूपय फेट दुग्ध मूल्य के साथ साथ भाव अंतर एवं बोनस तथा गाय भैंस लाने हेतु लोन सुविधा दे रहा है उसके उपरांत भी समिति अपने लाभ का दुग्ध उत्पादकों को भी बोनस दे रही है अतः दुग्ध उत्पादकों को आम के आम और गुठलियों के दाम मिल रहे हैं अब व्यापारी की महिलाएं नहीं बल्कि किसानों की महिलाएं भी गहने पहने गी साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा जीवन आप को समर्पित है मैं चुनाव हारू चाहे जीतो आपकी सेवाएं करता रहूंगा आपने भी दुधारू पशु खरीदने की इच्छा व्यक्त की


 कार्यक्रम के शुभारंभ में बी एम सी 2000 लीटर का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया जाकर दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री तवर सिंह चौहान दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह जी पटेल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए एन दिवेदी महाप्रबंधक श्री ओपी झा श्री कन्हैया लाल ठाकुर, श्री जाधव सिंह, श्री कमल पटेल, श्री दिनेश भूत, श्री भीम सिंह ठाकुर, आदि मंच पर उपस्थित थे सभी अतिथियों का दिलीप मुकाती द्वारा साल श्रीफल से सम्मान कर साफा पहनाया गया साथ स्वागत करने वालों में श्री विजय कुमार  विजयवर्गीय ,श्री जो ऐप अली, श्री रामचंद्र मुकाती, सदाशिव मुकाती ,दिलीप मुकाती एवं विभिन्न दुग्ध समितियों से आए हुए बड़ी संख्या मैं अध्यक्ष सचिव द्वारा किया गया संस्था का प्रगति पत्रक दिलीप मुकाती द्वारा वाचन किया गया ज्यादा दुग्ध दिए जाने पर श्री लक्ष्मी नारायण मिस्त्री का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया अतिथि श्री सदाशिव यादव द्वारा बताया गया कि महासंघ अध्यक्ष तवर साहब एवं दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह दोनों में अच्छा तालमेल होने से इंदौर दुग्ध संघ किसानों को मुख्यमंत्री की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएंगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिवेदी जी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने वाली योजनाओं को बताया गया दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री मोती सिंह द्वारा बताया गया कि गुजरात के समान दुग्ध संघ भी बोनस के साथ-साथ भाव अंतर की राशि दूध उत्पादकों को देगा ऐसी प्लानिंग की जा रही है इससे 3 रूपय से ₹4 तक दुग्ध मूल्य अतिरिक्त लाभ होगा आपने दुग्ध उत्पादक समितियों की समस्या हेतु टोल फ्री नंबर 1800 233 25 35 भी चालू किया गया है इसकी बात करी गई ताकि दुग्ध समिति इसके माध्यम से अपनी समस्या हल आसानी से कर सके दुग्ध महासंघ अध्यक्ष श्री तंवर द्वारा बताया गया कि आपका दुग्ध संघ आपके द्वार की योजना बनाई जाकर दुग्ध उत्पादकों को उनके हित में क्या फैसला हो उसका लाभ दिलाया जाएगा साथ ही उन्होंने श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री के वचन पत्र की बात प्रत्येक किसान को प्रति लीटर ₹5 देने की योजना किसानों के कर्ज माफ करने के बाद लागू की जाएगी जिसका बजट में प्रावधान होगा दुग्ध संघ व्यापारी नहीं आपका ही घर है उन्होंने विश्वास जताया कि इंदौर दुग्ध संघ के दुग्ध उत्पादकों को हम दोनों अध्यक्ष मिलकर ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएंगे
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सचिव श्री पूरणमल मुकाती ने माना, 
इस अवसर पर कम द पुर हसलपुर जाफराबाद सीता पाठ भोज कराड़िया कुटी राजपुरा राय कुंडा जामली महू गांव कुंटी अवला य जामनिया पा जरिया टी ही खेड़ी सिसोद कोलानी मानपुर नांदेड़ कराडिया आदि अनेक गांव से बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे कार्यक्रम का स्नेह भोज के बाद समापन हुआ


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image