महू के गौरव एवं वरिष्ठ उद्योगपति श्री पुनीत अग्रवाल के निधन से महू शहर शोकाकुल हुआ व्यापारियों द्वारा महू में अनेक व्यवसाई कारोबार बंद कर श्रद्धांजलि दी


महू कल पातालपानी स्थिति फार्महाउस पर हुए  हाद से के बाद जैसे ही समाचार मिला कि उद्योगपति श्री पुनीत अग्रवाल का निधन हो गया है वैसे ही शहर में शोक की लहर फैल गई आज उनकी एवं उनके पोते नवाकी शव यात्रा उनके निवास स्थान 76 नंबर बंगले से निकाली गई जो सांगी स्ट्रीट कोतवाली चौराहा फूल चौक गोकुल गंज होती हुई महू मुक्तिधाम पहुंची महू व्यापारियों द्वारा अनेक व्यवसाई योने ने अपना कारोबार बंद करके श्रद्धांजलि अर्पित की उन की शव यात्रा में हजारों की संख्या में महू इंदौर के साथ साथ अनेक स्थानों से उद्योगपति  व्यापारी  राजनेता  एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे महू शहर के यह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हर व्यक्ति की जो उनके पास गया उसकी मदद की तथा शहर में होने वाले बड़े बड़े आयोजन उन्हीं के सहयोग से संपन्न होते रहे अगर शहर में किसी भी प्रकार का कोई आयोजन रहता था तो सबसे पहले अग्रवाल जी का नाम जुबां पर आता था ऐसे व्यक्ति का निधन  दुखद समाचार महू के लिए बहुत बड़ी क्षति है
घटना दिनांक 31 दिसंबर 2019 को शाम 5: 10 बजे के लगभग हुई थी



पातालपानी के निजी फार्महाउस  में 70 फीट ऊंचे टावर से कैप्सूल लिफ्ट नीचे गिरी, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत 6 की मौत हो गई पातालपानी का नजारा देखने हेतु इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण नीचे आ गिरी।


एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। शाम सात बजे वह सपरिवार टावर मेंलिफ्ट के ऊपर गए। 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई।


पीपीपी मॉडल अपनाने वाले अग्रणी कॉन्ट्रैक्टर थे पुनीत
पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती थी। इंदौर में 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम किया और रेलवे ओवरब्रिज बनाया। उन्होंने इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस फोरलेन रोड, झांसी-उरई रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया। एमकॉम तक शिक्षा हासिल करने वाले पुनीत अग्रवाल ने 18 वर्ष की आयु में ही पिता प्रकाश का कामकाज संभाल लिया था। पाथ इंडिया के पास मौजूदा समय में देश के 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का काम है।


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image