महू वैश्य महासम्मेलन की बैठक संपन्न संगठन को मजबूत करने पर विचार वर्ष 2020 के कैलेंडर का किया प्रकाशन



महू स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला महू पर वैश्य महासम्मेलन की शाम 4:00 बजे बैठक रखी गई


 महू तहसील के मीडिया प्रभारी श्री विजय कुमार विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि बैठक में विचार किया गया कि महू तहसील में संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जाए साथ ही यह प्रयास यह रहे कि ज्यादा से ज्यादा वैश्य जाति के लोग इस संगठन में जुड़े महू मैं लगभग 25000 हजार वैश्य रहते हैं संगठन मजबूत करने हेतु महिलाएं टिफिन पार्टी  , सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं, आदि का आयोजन करें ताकि एक दूसरे से जब आपस में मिलेंगे तो संगठन मजबूत होगा एवं वैश्य परिवारों की ताकत बढ़ेगी साथ ही विवाह समारोह में अपव्यय एवं दिखावे को भी समाप्त होना चाहिए भोजन में कम आइटम बनाई जाए लोगों द्वारा बड़े-बड़े रिसेप्शन अनेकों आइटम बनाए जाते हैं जो फिजूलखर्ची है संगठन को इतना मजबूत बनाया जाए कि शासन-प्रशासन उनकी बातें सुने
, बैठक में वर्ष 2020 नए वर्ष का कैलेंडर  वैश्या, महा सम्मेलन मध्य प्रदेश का प्रकाशन किया गया
 इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री रमेश जी गुप्ता,  प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश जी खंडेलवाल, इंदौर जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री दिनेश जी गर्ग, जिला उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल, नगर अध्यक्ष अजय जी खंडेलवाल, इंदौर युवा इकाई जिला प्रभारी श्री भरत जी गोयल ,इंदौर जिला प्रभारी श्रीमती उमा गोयल ,महू तहसील अध्यक्ष दिनेश जी अग्रवाल, महू तहसील महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मंजू पा वर्टियां,  श्री केदार गोयल, श्री हरिशंकर विजयवर्गीय, श्री सुरेश विजयवर्गीय, श्री हरिशंकर अग्रवाल, श्रीमती पूजा खंडेलवाल, श्रीमती स्नेह लता अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, आदि अनेक लोग विभिन्न वैश्य समाजों के बड़ी संख्या में उपस्थित थे
 उपस्थित सभी लोगों का श्री राम गोयल द्वारा आभार माना गया और आश्वासन दिया गया कि मेहनत परिश्रम कर संगठन को हम मजबूती प्रदान करेंगे


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image