महू महूगांव अन्नपूर्णा कॉलोनी शिव मंदिर पर गार्डन के लिए भूमि पूजन मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राम किशोर जी शुक्ला ,श्रीमती रेखा शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत महू गांव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला देवी पाटीदार ,पार्षद मनोज विश्वकर्मा ,कॉलोनी के वरिष्ठ जमुनालाल जी सोलंकी आदि द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत श्री बालमुकुंद गौतम अंजन सिंह अतुल जरिया श्रीमती शुक्ला श्री मालवीय श्री निगम विजयवर्गीय आदि अनेक लोगों ने किया इस अवसर पर विधायक सुश्री उषा ठाकुर द्वारा सोलंकी जी का पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राम किशोर जी शुक्ला द्वारा बताया गया कि काफी इंतजार के बाद आज गार्डन भूमि पूजन का अवसर आया है नगर पंचायत में 14 गार्डन ओं का निर्माण होना है इसमें से 10 का हो चुका है नगर पंचायत के सबसे बड़ी समस्या नर्मदा का पानी घर-घर पहुंचाना था जो पूर्ण हो गया है हम जल प्रदाय 6 महा से कर रहे हैं जिसका शुल्क मात्र 150 रुपए प्रतिमाह लिया जाता है वह जमा नहीं हो पा रहा है वह चिंता का विषय है सभी लोग नियमित रूप से इस शुल्क को जमा करें साथ आपने बताया कि अनेक विकास कार्य लोन लेकर किए गए हैं जिसकी किस्त भी हम नियमित भर रहे हैं क्षेत्र में हमारे द्वारा 32 करोड़ के काम किए जा चुके हैं वही सुश्री उषा ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि स्वच्छता अभियान में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें तथा नगर पंचायत द्वारा दी गई कचरा बाल्टी का भी उपयोग करें इसका उपयोग लोग अन्य कार्य में कर रहे हैं सही नहीं है आपने नागरिकता अभियान की भी जानकारी दी तथा गार्डन के भूमि पूजन पर सभी को शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में कॉलोनी एवं आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार श्रीविजय कुमार विजयवर्गीय द्वारा किया गया
महूगांव में गार्डन का भूमि पूजन विधायक सुश्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया