नवीन भवन का एवं  बल्क कूलर का लोकार्पण कर बोनस वितरण किया गया


, महू कुवाली दुग्ध समिति सहकारी मर्यादित द्वारा नवीन भवन एवं बल्क कूलर का लोका अर्पण कर दुग्ध उत्पादकों को इंदौर दुग्ध संघ से प्राप्त 86000 रुपए बोनस एवं समिति के लाभ ₹50000 का वितरण किया गया बल्क कूलर  संस्था को निशुल्क राष्ट्रीय  कृषि विकास  योजना के अंतर्गत  दिया गया है  जिसकी क्षमता  1000 लीटर है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार मध्य प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री तवर सिंह चौहान इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल इंदौर इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव अध्यक्षता कर रहे इंदौर दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी श्री ए एन दिवेदी विशेष अतिथि दुग्ध संघ के महाप्रबंधक श्री ओपी झा, श्री जाधव सिंह श्री न्हैया लाल जी ठाकुर, श्री कमल चौधरी आदि थे अतिथियों का स्वागत व सम्मान संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी द्वारा पुष्पहार पहनाकर  साल श्रीफल दिया जाकर किया गया किया गया श्री द्विवेदी जी द्वारा इंदौर दुग्ध संघ की समस्त गतिविधियां पर प्रकाश डाला आपने बताया कि संस्थाओं को आधुनिक तकनीकी अपनाकर दुग्ध व्यवसाय करने मैं सहयोग देकर पारदर्शी बनाया गया है वही मुख्य अतिथि अंतर सिंह दरबार द्वारा शासन द्वारा किसानों को दिए जाने वाले लाभ आपको प्राप्त होंगे आप सभी दुग्ध उत्पादक संस्था को दुग्ध दे यादव जी द्वारा सभी को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहां की दुग्ध संघ के माध्यम से संस्थाएं अपना विकास करेगी दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दुग्ध संघ में मेरे द्वारा विगत 10 सालों से संचालक रहते हुए दुग्ध मूल्य बड़ा ने के प्रयास किए गए मेरे द्वारा प्रथम बैठक में ही ₹7 फेट मूल्य कर दिया यह दुग्ध उत्पादकों को अच्छी राहत देगा वहीं दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री तवर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि दुग्ध की लागत को कम करने हेतु भूसा चारा भी कम दामों पर दुग्ध उत्पादकों को मिले इसकी योजना शीघ्र ला रहे हैं साथ ही आपने बताया की दुग्ध संघ द्वारा शासन की योजना के तहत गौशाला को निशुल्क पशु आहार भी दिया जाने का शुभारंभ कर दिया गया है साथ ही पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस के वचन पत्र अनुसार गौशालाओं का निर्माण चालू हो गया है
उद्बोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य के अतिरिक्त उन्हें नगद बोनस रकम वितरण की गई साथ ही संस्था कर्मचारियों को भी बोनस दिया गया
इस अवसर पर आसपास की दुग्ध समिति के अध्यक्ष सचिव एवं दुग्ध उत्पादक बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विनोद पटेल द्वारा किया गया कार्यक्रम गरिमा पूर्ण संपन्न हुआ


Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image