मकर सक्रांति के पावन पर्व पर जाम गेट पर दंगल का आयोजन सांचे दरबार मित्र मंडल की ओर से रखा गया था इस दंगल में 40 जोड़ पहलवानो ने अपने दाव दिखाएं इसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश नर्मदा एवं पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, पूर्व विधायक महू अंतरसिंह दरबार,
निमाड़ मालवा के समाजसेवी कैबिनेट मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो के भाई श्री देवेंद्र साधो
खरगोन के विधायक श्री रवि जोशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जादवसिंह धानवत मानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामेश्वर पटेल जाम खुर्द के सरपंच सुभाष नायक पूर्व सरपंच पवन शर्मा नारायण सिंह पटेल राम प्रसाद मिश्रा तारा सिंह पटेल मेवालाल बरगद सतपाल निनामा छब्बू सरपंच महेश निनामा छगनलाल ओसारी शक्ति सिंह गोयल बैकुंठ पटेल मनीष डावर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे आयोजन समिति द्वारा पहलवानों को नगद पुरस्कार विजेता पहलवान को राशि ₹5011, उपविजेता 2100 रुपए, 3100 रुपए का पुरस्कार दिया गया सैकड़ों की संख्या में पहलवान पहुंचे मुख्य कुश्ती राजेंद्र पहलवान ने जीती कुश्ती को देखने के लिए मालवा निमाड़ से दशक के मुद्रा मैं हजारों की संख्या में दर्शक पधारे व कुश्ती का आनंद लिया संचालक वैकुंठ पटेल ने किया आभार मनीष डावर ने माना
सांचे दरबार मित्र मंडल द्वारा जाम गेट पर कुश्ती संपन्न विजेताओं को दिए पुरस्कार