किशनगंज थाना क्षेत्र महू के टेलीफोन नगर किशनगंज में बीती रात 28 जनवरी 20 20 विजय वर्गीय परिवार जब गहरी नींद में सो रहा था तब चोरों द्वारा खिड़की उसमें लगी ग्रिल को निकालकर अलमारी में रखे हुए ₹15000 एवं सोने की चार चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, लगभग 8 तोला सोना पांच चांदी के बर्तन, पांच चांदी के सिक्के, टेबलेट सहित तीन लाख से अधिक का सामान चोरी किया जाकर वारदात को अंजाम दिया गया सुबह परिवार के लोगों को पता लगा उन्होंने किशनगंज पुलिस में एफ आई आर दर्ज की आशु विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि घटना रात्रि 1:30 बजे की है और घटना की जानकारी हमें सुबह लगी