Isolation या क्वॉरंटीन में जा रहे पारिवार मुजरिम नही :- डॉ विवेक दुबे
पिछले कई दिनो से कई समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर isolation या क्वोरंटीन में जाते हुए परिवारों के चित्र प्रकाशित किए जा रहे है।
मेरे जेहन में ये सवाल बार बार आ रहा हे के क्या वे पारिवार मुजरिम हैं ?
जवाब हैं नही ।
यह एक सामान्य प्रक्रिया हे जिसे हर महामारी के वक़्त प्रशासन द्वारा अन्य लोगों की सुरक्षा और suspected या confirmed केस के परिवार की निगरानी हेतु उठाया जाने वाला कदम हे ।
किसी भी परिवार को isolation में ले जाते वक्त उनकी तस्वीरें प्रकाशित करना या सोशल मीडिया में डालना उस परिवार की निजता में दख़ल हैं।
क्या हमने सोचा हैैं कि जिस प्रक्रिया में वे लोग गुज़र रहे हे कल हम उस प्रक्रिया के तहत isolate किए गये तो क्या होगा
समाचार के तहत सिर्फ़ चार लाइन भी लिखी जा सकती हे ।
अतः ये निवेदन हे की मेरी बात पर ठंडे दिमाग़ और मानवता के लिहाज़ से विचार करे ।
धन्यवाद
डाक्टर विवेक दूबे