*क्या शिक्षण शुल्क से मुक्ति दिला पाएगा शासन*
महू *(चाही खबर*) मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहली से पांचवी तक के बच्चों के ऑनलाइन क्लास पर रोक लगाई है यह पूर्णतया गलत है ऑनलाइन क्लास के माध्यम से सभी बच्चों को नहीं तो कुछ बच्चों को जो मार्गदर्शन मिल रहा था वह मिलना बंद हो गया जो बच्चे कुछ पढ़ लिया करते थे वह अब नहीं पढ़ पा रहे हैं जहां शासन ऑनलाइन क्लास को गलत बता रही है वही पहली से *प्राइमरी स्कूल का कोर्स तो देख लेते इतना कोर्स है कि अगर समय पर क्लास में नहीं चलती है तो उसे बच्चों को कवर किया जाना असंभव होगा* वर्तमान में ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से जो पढ़ाई कराई जा रही थी वह बच्चों के पेरेंट्स को कैसे पढ़ाना है उनके लिए भी एक मार्गदर्शन था अगर कोरोना के चलते छह महा स्कूल नहीं खुल पाए तो बच्चा सब कुछ भूल कर नर्सरी की स्थिति में आ जाएगा अतः शासन ऑनलाइन क्लास बंद करने पर पुनः विचार करें *अब क्या शासन इस प्रकार के निर्णय लेकर पालकों को ट्यूशन फीस से मुक्ति दिला सकता है* तो यह जवाब भी नहीं मिलेगा जितने बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से कुछ कर सकते थे उनको शासन ने ऐसा निर्णय करके गतिरोध उत्पन्न कर दिया है