महू ,वैसे तो शहर में आवारा पशुओं का जगह जगह जमघट लगा रहता है इसमें अनेकों पशु पालतू भी रहते हैं किंतु कैंटोंमेंट की लापरवाही के कारण पशु मालिकों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है और दिन पर दिन आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है इंदौर महू रोड पर नाके के आसपास आवारा पशुओं का सदैव जमावड़ा होने के कारण यहां की ट्रैफिक व्यवस्था मैं बहुत बड़ी परेशानी यह आवारा पशु बने हुए हैं किसी दिन भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि वाहन के आगे पीछे यह आवारा पशु कब वाहनों के सामने आ जाएं यह अंदेशा बना रहता है और अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस प्रकार पहले भी अनेकों बार जवाबदार अधिकारियों को संज्ञान में लाया गया है किंतु सही कार्रवाई नहीं होने से आज भी यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इस और शासन शीघ्र ही ध्यान दें