महू अग्रवाल समाज द्वारा महू में अग्रसेन जयंती के अग्रसेन जन्मोत्सव के उपलक्ष में अनेकों भव्य आयोजन जयंती के एक हफ्ता पूर्व से ही आयोजित किए जाते हैं साथ ही अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर भव्य एवं विशाल चल समारोह निकाला जाता है जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे भाग लेते हैं और यह शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है किंतु विगत 8 महा से कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष अग्रसेन जी जन्म उत्सव पर चल समारोह नहीं निकाला जाएगा वही सभी आयोजन ऑनलाइन किए जाएंगे और ड्रीमलैंड पर स्थित अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा पर अभिषेक किया जाकर शाम में महाआरती की जाएगी इस प्रकार महू अग्रवाल समाज द्वारा जो निर्णय किया गया है उसे अनेक वैश्य समाजों एवं अनेक संगठनों ने इसकी सराहना की है समय रहते जो निर्णय किया गया है उसके लिए अध्यक्ष श्री अशोक जी अग्रवाल एवं सचिव श्री जितिन गोयल एवं अग्रवाल समस्त पंचायत का भी वैश्य संगठनों ने आभार माना है प्रत्येक समाज को इस प्रकार की पहल करना चाहिए तब ही इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है