*घोड़ा खुर्द के फूटे तालाब की मरम्मत कार्य का शुभारंभ मंत्री सुश्री उषा दीदी द्वारा*
भारतीय जनता पार्टी की *लोकप्रिय विधायक कैबिनेट मंत्री पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्मिक विभाग सुश्री उषा दीदी ठाकुर* जी के नेतृत्व में महू विधानसभा विकास कार्यों में पूरे प्रदेश में अग्रणी बन रहा है । आज दिनांक 11 जून को दीदी ने सर्वप्रथम महज डाक बंगले में महू विधानसभा के नागरिकों की समस्या का समाधान करने के पश्चात मंत्री जी द्वारा *बड़ी जाम* का दौरा किया । वहां मंत्री जी के समक्ष ग्रामीणों ने जब गांव में आने जाने की मुख्य सड़क, सामुदायिक भवन से खोदरा तक  बनाने की मांग की तो दीदी ने तत्काल CEO जिला पंचायत से बात कर  तत्काल सड़क बनाने का निर्देश दिया । 15 लाख रुपए से बनने वाली इस सड़क का भूमि पूजन भी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा तत्काल किया गया ।
*12 वर्ष पुरानी मांग को मंत्री ने किया पूरा* महू विधानसभा के ग्रामीण अंचल के पहाड़ी गांव घोड़ा खुर्द में 12 वर्षों से  पीने के पानी एवं मवेशियों के लिए पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे वहां बोरिंग कुए सब सूखे थे इस संपूर्ण समस्या का मूल था । *घोड़ा खुर्द* का तालाब जिसमें पाल टूटी होने  के कारण पानी रुकता नहीं था ।  ग्रामीणों एवं मवेशियों को जल की अत्यंत आवश्यकता थी । तालाब की पाल को जोड़ने की मांग ग्रामीणों द्वारा पिछले  12 वर्ष से की जा रही थी। संवेदनशील मंत्री उषा दीदी ठाकुर के पास जब यह बात पहुंची तो उन्होंने  56 लाख की लागत से आज *घोड़ा खुर्द* के तालाब के पाल मरम्मत व गहरी करण का कार्य आरंभ किया।  इस कार्य के पूरा होते ही *जामबुज़ुर्ग पंचायत* के सुदूर बसे आदिवासी गांवों की पानी की समस्या का निदान होगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्य्क्ष श्री मनोज पाटीदार, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कंचन सिंह चौहान, जाम  बुजुर्ग सरपंच श्री जीवन जी, सुनील यादव जी, सुभाष पाटीदार जी व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
धन्यवाद दीदी उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बी.के कौशल एवं नगर महामंत्री संगीता भार्गव ने दी
Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image