महू पेट्रोल,डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर 11 जून को *इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महू शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय आरफीयम चौराहा स्थित संजय ऑटो पेट्रोल पंप पर प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक प्रदर्शन.. किया गया.
समस्त कांग्रेस जनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छे छे लोगो के समूह में प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनों के हाथ में मोदी सरकार के विरुद्ध लिखी हुई तख्तियां हाथों में थी इसमें
"मोदी तेरा कैसा खेल,सस्ती दारु मंहगा तेल".....
*"पेट्रोल 100,डीजल 90 पार...
देश की जनता का खून चूस रही मोदी- शिवराज सरकार"*
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय *कमलनाथ जी* के आह्वान पर किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जयसवाल मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अंकित ढोली महू शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान रवि मिश्रा प्रदेश सचिव पुनीत शर्मा पूर्व पार्षद अजय वर्मा सुनील मित्तल नरेश जोशी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विपुल चौहान परवेज एडवोकेट अहमद दरबारी अग्रवाल विपुल जैन अल अमन खान आरिस खान रफीक खान फरहान खान आतिश करोसिया प्रशांत बिलरवान अमन जरिया आदि शामिल हुए
.