महू कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में और पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के आह्वान पर मानपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू ठाकुर के नेतृत्व में कांकरिया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि सरकार के हिटलरसाही रवैये से दिन प्रतिदिन लगातार पेट्रोल और डीजल में मूल्य वृद्धि से आम आदमी की कमर टूट गई है रोजमर्रा के जीवन में नौकरी करने हेतु मोटरसाइकिल से फैक्ट्री तक जाने में आम आदमी का खर्च पेट्रोल में 150 रुपए रोज का लगता है और आम आदमी 250 से 300 रुपए का काम करता है ऐसे में कैसे अपना परिवार चलाएं सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए पिछले 1 वर्ष में बेरोजगारी की दर काफी बढ़ गई है उसका मुख्य कारण महंगाई है इस अवसर पर पीसीसी सदस्य कमल चौधरी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत, प्रदेश सचिव शक्तिसिंह गोयल, रवि श्रीवास, दिलीप तोमर, धर्मेंद्र बिरथरे, सतीश जाट, राहुल दादक, महेंद्र बाबा, महेश निनामा, अंतरसिंह यादव, ओम उपाध्याय, मोहन सिंहल, अशोक जयसवाल, प्रदीप तोमर, सोनू मीणा, आशीष जैन, अयूब बागवान, अनूपसिंह जाट, शाहिद खान, सचिन शर्मा, मनजीत जाट, दिनेश कटारे, ओमप्रकाश गहलोत, दिलीप औसारी, शाहनवाज बागबान नमन गर्ग यदि मौजूद रहकर सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने का विरोध किया उक्त जानकारी जुगनू जादवसिंह धनावत ने दी
*कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीजल गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में आंदोलन*