महू इंदौर दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित इंदौर की संविदा नियुक्ति पर कार्यरत एमआई खान की करोना कॉल में मृत्यु होने पर महू तहसील के सिमरोल महू कि दुग्ध समितियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुपए 66 हजार श्रद्धा निधि एवं अभिनंदन पत्र के साथ साल श्रीफल उनके घर सिंगल बिहार में महू पर जाकर इंदौर दुग्ध संघ के प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल विजय कुमार विजयवर्गीय मनीराम पूरणमल चेतन सिंह अकरम द्वारा उनकी पुत्री सादिया खान को दी गई श्री राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि दुग्ध संघ परिवार आपके साथ है और आपकी किसी भी प्रकार मदद करने के लिए तैयार है एवं उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेंगे श्रद्धा निधि में दुग्ध समिति गो कन्या, चिकली, शिवनगर, मोरोद ,दतोदा, कमदपुर, फफूंद, गवली पलासिया, मेमदी, चोरल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ
*स्वर्गीय एमआई खान परिवार महू को रुपए 66 हजार श्रद्धा निधि भेटकी जाकर अभिनंदन पत्र एवं शाल श्रीफल दी गई*