स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर झंडा वंदन कर भाटिया, विजयवर्गीय का सम्मान किया*


बडवाह - स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप  में दुग्ध शीत केंद्र बड़वाह  ( सांची प्लांट) पर हर्षोल्लास के साथ झंडा वंदन कर मनाई गई ।झंडा वंदन इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के सहायक महाप्रबन्धक श्री आर.पी.एस. भाटिया द्वारा किया गया एवं राष्ट्र गान की प्रस्तुति सामूहिक रूप से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा दी गई ।दुग्ध शीत केंद्र के प्रबन्धक श्री राजेश अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा शीत केंद्र बडवाह से सेवानिवृत्त हुएश्री  उमाशंकर चौहान और श्री आर. के. खरे को अभिनन्दन पत्र ,शाल,श्रीफल देकर बिदाई दी गई  साथ ही इस अवसर पर इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के सहायक महाप्रबन्धक श्रीआर.पी.एस. भाटिया ,श्री व्हाय. पी. एस. जादौन, श्री विजय कुमार विजयवर्गीय का सम्मान  अभिनन्दन पत्र ,शाल श्रीफल देकर  किया गया।शीत केंद्र के कर्मचारियों श्री मनीष शर्मा,श्री त्रिलोक चौहान,श्री अनिल महतो,श्री रूपराम जाट,श्री राहुल पाटिल ,श्री राहुल पटेल एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का हार फूल से स्वागत किया गया। इस मौके पर कोरोना काल मे दिवंगत हुए  दुग्ध संघ के पर्यवेक्षक श्री  एम .आई .खान को श्रद्धांजलि स्वरूप उन्हें शाल व श्रीफल के साथ महू क्षेत्र की दुग्ध समिति चोरल, सिमरोल, गो कन्या, चिखली ,मोरोद, सिमरोल एवं वंहा के  कर्मचारियों  द्वारा एकत्रित 51000 रुपये की  राशि समिति सचिव  के माध्यम से दिवंगत पर्वक्षेक श्री खान के घर आर्थिक सहयोग के रूप में पहुंचाए गए। समारोह को संबोधित करते हुए सहायक  महाप्रबंधक श्री भाटिया ने कहा कि दुग्ध संघ  के सभी नियमित एवम ठेका  कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोरोंना काल मे लॉक डाऊन में  भी नियमित रूप से दुग्ध संकलन ,विपणन को जारी रख कर कोरोना वारियर्स की भूमिका का निर्वाह किया था।  इसी कारण आज इंदौर सहकारी  दुग्ध प्रदेश के सभी दूग्ध संघो से बेहतर स्थिति में है। किसानों की मांग पर हाल ही में दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल एवं  संचालक मंडल द्वारा किसानों के हित मे निर्णय लेते हुवे दूध खरीदी के भाव मे बढ़ोतरी कर किसानों को उचित मूल्य देने की संघ की प्रतिबद्धता को दर्शाया है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने मां  सरस्वती का पूजन कर माल्यार्पण किया। सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया ,एवं कार्यक्रम का संचालन  दुग्ध शीत केन्द्र के प्रबन्धक श्री राजेश अग्रवाल ने किया गया व आभार श्री मनीष शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
Popular posts
*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा
Image
चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image
*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image