*राष्ट्र के निर्माण में भी अहम भूमिका रही विजयवर्गीय समाज की*
प्रांतीय अध्यक्ष-- श्री ओम प्रकाश जी विजयवर्गीय
*प्रांतीय सम्मेलन संपन्न अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए*
सारंगपुर के स्थानीय राठी परिसर में आयोजित अखिल भारतीय मध्य प्रदेश विजयवर्गीय वैश्य समाज के प्रांतीय सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कहा वैश्य समाज की समाज के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका रही है। समाज के कई कर्णधारों ने आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान तक राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है। आपने कहा कि मप्र समाज ने ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो अध्यक्ष देने के साथ ही समाज के अन्य पदों पर भी अहम भूमिका निभाई है। अब हमें एकजुटता के साथ राष्ट्रीय भावना से जुटना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथि ने विजयवर्गीय समाज के आराध्य संत स्वामी रामचरण जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की।प्रदेश भर से आए समाज के जनप्रतिनिधि ने किया संबोधित
प्रथम सत्र में मंचासीन अतिथि अवधनारायण विजयवर्गीय सेवा निवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश भोपाल, नारायणप्रसाद विजयवर्गीय सांवरिया स्वीट्स इंदौर,
जगदीश प्रसाद विजयवर्गीय पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश जी विजयवर्गीय आकोदिया, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष शाजापुर, प्रमोद विजयवर्गीय बड़ोदा, डॉ प्रवेश विजयवर्गीय भोपाल ने समाज उत्थान एवं विकास के पथ पर बढ़ने के सारगर्भित उदबोधन दिए। इस दौरान दिलीप विजयवर्गीय राजगढ़, ऋषि विजयवर्गीय उज्जैन, अशोक विजयवर्गीय बैंक भोपाल, प्रो. श्याम विजयवर्गीय उज्जैन, डॉ आर एस विजयवर्गीय भोपाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम सात घँटे तक सतत चलता रहा। इस दौरान बीच मे ही सारंगपुर बार एसोशियन के सदस्य सहित विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, निर्मल जैन, एडव्होकेट पीएस मंडलोई, एडव्होकेट ब्रजेश तिवारी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष का सम्मान किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए स्थानीय सभाओं के अध्यक्ष महासचिव ने भी प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय का सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रदेशभर के सभी जिलों से पदाधिकारी ने उपस्तिथि दर्ज करवाई जिसमे प्रमुख रूप से मनासा, नीमच, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, पचोर, राजगढ़ भोपाल , शुजालपुर, धार, महू , गुना , शिवपुरी आदि से समाज जन एकत्रित हुए। जिन्होंने द्वितीय सत्र में अपनी अपनी बात प्रांतीय सभा के सामने रखी।
डॉ प्रवेश ने कही वृद्धाश्रम खोलने की बात
कार्यक्रम में मंचासीन रहे प्रांतीय युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रवेश विजयवर्गीय ने भोपाल में विजयवर्गीय समाज के लिए अलग से वृद्धाश्रम खोलने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि इसमें रेडक्रॉस के माध्यम से भी हमे विशेष सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत स्थानीय सभा के अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय ने उदबोधन एवं सरोफा से किया। एवं आभार प्रांतीय महासचिव अनिल विजयवर्गीय उज्जैन ने माना। दिनभर चले इस कार्यक्रम का सफलतम संचालन ओमप्रकाश विजयवर्गीय शाजापुर ने किया।