*चोर सीसीटीवी में कैद पुलिस की तलाश जारी*
देपालपुर, 7 सितंबर 2021 को दोपहर 1:30 बजे *श्रीनाथ ज्वेलर्स* बड़ा चौक बाजार देपालपुर मैं *सोने के व्यापारी को बातों में उलझा कर चोर 134 ग्राम सोना लगभग 6 लाख रुपए का दुकान से लेकर साथ में मोटरसाइकिल पर सवार हो कर पहले से वहां खड़े व्यक्ति के साथ भाग गए घटना को अंजाम दीया* दोपहर के समय व्यापारी को बातों में उलझा कर चोर माल ले गए इस दिन देपालपुर में सप्ताह का बाजार भी लगता है घटना से संपूर्ण इंदौर जिले में सोना व्यापारियों को आघात पहुंचा है वही पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई की जा रही है और सभी को विश्वास है कि एक-दो दिन में चोर पकड़ा जाएंगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोर स्पष्ट रूप से दिख रहा है इसी कारण आम जनता से भी अनुरोध किया गया है कि अगर वह कहीं दिखे तो पास के पुलिस थाने में सूचना दें तथा देपालपुर थाने को भी सूचित करें
चित्र --सीसी कैमरे से जो प्राप्त हुए हैं